गरौठा झांसी।। गरौठा निवासी कृष्ण कुमार ने माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि तहसील व कस्बा गरौठा में लगभग दो किलो मीटर दूर मऊरानीपुर मार्ग पर टोला तिराहे के पास दबंग भूमाफियाओं ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर दुकानों का निर्माण करा लिया है। वहीं कई बार शिकायत करने पर भी गरौठा में भूमाफियाओं के कब्जे से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया जा रहा है। वहीं जब इस संबंध में तहसील गरौठा में जानकारी की गई तो उक्त भूमि नंबर 1083/ रकवा 0.200 हे 0 नवीन परती के नाम से आज भी खतौनी में दर्ज कागजात है उक्त भूमि पर दबंगों ने राजस्व अधिकारियों को गुमराह कर अवैध कब्जा कर लिया है। उक्त प्रकरण में शिकायत करने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मुकद्दमा पंजीकृत कराया गया था लेकिन अब तक उक्त सरकारी भूमि पर से दबंगों द्वारा किए गए कब्जे को नहीं हटवाया गया है।
राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर सरकारी भूमि को ही नहीं करा पाए कब्जा मुक्त
0
मार्च 05, 2023
Tags