header

हाइवे पर ड्राइवर से मारपीट,रुपए छीने*

मऊरानीपुर(झांसी) मऊ से राठ जा रही बस को पांच लोगो ने दिन दहाड़े कार से ओवर टेक कर हाइवे पर रोका सरेआम ड्राइवर से मारपीट कर उसकी जेब में रखे रुपए छीन लिए व जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मुहल्ला जुलेठी कस्बा थाना राठ निवासी नफीस पुत्र नसीर अहमद ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह झांसी राठ बस का ड्राइवर है। बस चूंकि नॉन स्टापेज है इसलिए मुख्य जगह रुकती है।बताया कि गत रोज दोपहर करीब डेढ़ बजे वह झांसी से मऊ होते हुए राठ जा रहा था।आरोप लगाया कि ग्राम बसरिया हाइवे के पास पहुंचा तभी काले रंग की एक कार ने बस को ओवर टेक कर उसमे से पांच युवक जो हाथो में लाठी डंडे तमंचा लिए थे उन्होंने बस रोकते हुए ड्राइवर को जबरन नीचे खींचकर उसकी मारपीट करते हुए कहा कि तुमने तेजपुरा में बस क्यों नही रोकी। जब ड्राइवर ने कहा कि वहां स्टॉप नही है।इस पर उसे फिर मारा गया जेब में डीजल के लिए रखे 13 हजार रुपए छीन लिए। व धमकी दी कि यदि कही शिकायत की तो जान से मार देंगे। व भाग गए।वह देवरी चौकी गया लेकिन वहा से उसे कोतवाली जाने को कहा गया।पीड़ित ने कार्यवाही की मांग की।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.