header

गर्मी की दस्तक देते ही हैंड पंपों ने हाथ उठाए*

मऊ रानीपुर (झांसी)मउरानीपुर बुंदेलखंड प्राकृतिक आपदाओं कभी ओलावृष्टि कभी अतिवृष्टि कभी सूखा कभी अन्ना जानवरों और सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान बर्बाद है उपज अच्छी ना होने के चलते यहां का किसान कर्जदार है कर्ज न चुका पाने की स्थिति में आत्महत्या को मजबूर है । केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के बड़े-बड़े वादे किए दावे किए लेकिन धरातल पर खेती की लागत महंगाई परेशानी दुगनी हो गई आमदनी का अता पता नहीं है बताते चलें 2022 में अतिवृष्टि सूखा के चलते किसानों की खरीफ फसल नष्ट हुई थी जिसका मुआवजा बीमा क्लेम नहीं मिल सका पंचायत में किसानों ने बताया साहब सम्मान निधि वृद्धा पेंशन मुआवजा बीमा क्लेम अन्ना जानवर की समस्याओं से परेशान है सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है बताते चलें लगभग 1000 की आबादी परसारा की बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है गांव के अंदर 6 सरकारी हैंडपंप लगवाए गए हैं जिसमें 2 हैंडपंप चालू है बाकी सब खराब पड़े हैं गांव में कई वर्षों से पानी की टंकी आधी अधूरी शो पीस बनी पड़ी है पेयजल का इतना संकट है गांव में कि सुबह से रात तक गांव की महिलाओं का समय पानी भरने में निकल जाता है कई बार नल पर विवाद हो जाता है जिसकी सूचना शिकायत कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई लेकिन व्यवस्थाएं नहीं सुधर सकी किसानों ने पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया अगर पेयजल की समस्या जल्द नहीं सुधरी तो विकासखंड मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है महंगी लागत खून पसीने की मेहनत अन्ना जानवर बर्बाद कर रहे हैं साथ में उपज पर एमएसपी ना मिलने से किसान हताश निराश है किसानों की आय दोगुनी करने का हर घर नल हर खेत पानी पहुंचाने का दावा भाजपा का हवा हवाई साबित हो रहा है। किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा समस्याओं का निराकरण ना होने पर कांग्रेस पार्टी रोड पर उतरेगी आंदोलन करेगी पंचायत में प्रमुख रूप से लप्पन सिंह परसारा कुंवर लाल कुशवाहा नंदकिशोर कुशवाहा भगवत प्रसाद परसारा हरचरण बुनकर मनसुख बुनकर राम लाल बुनकर माकुंद सिंह मोहन लाल कुशवाहा जगदीश सिंह परमानंद कुशवाहा रामकिशोर बुनकर छिद्धू लाल कुशवाहा बलराम परसारा पार्वती देवी सगरबारा देवी चुरारा बाई हरिराम कुशवाहा प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निषाद रामचंद्र बुड़िया हरिशचंद्र मिश्रा बिहारी सिंह तोमर खेमचंद कुशवाहा भगवानदास बुनकर अच्छेलाल किशोरी लाल यादव शिवनारायण सिंह परिहार वीरेंद्र सिंह यादव शेखर राज बडोनिया मुकेश कुशवाहा चेनु कुशवाहा मुकेश अहिरवार जगदीश आर्य सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.