मऊरानीपुर(झांसी)छेत्र मास नवरात्रि का पर्व धूमधाम से आज जवारे विसर्जन के साथ देर रात सकुशल शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया।इससे पूर्व नगर में विशाल राम शोभा यात्रा दिन में निकाली गई।जवारे देर शाम से निकलना शुरू हुए व देर रात्री ग्यारह बजे तक निकले। पूरे दिन खुद सीओ स्नेहा तिवारी मोर्चा सम्हाले अधिनस्थों को गाइड लाइन देती रही।जवारे विसर्जन सबसे पहले कटरा स्थित शारदा माता मंदिर से पत्रकार अमित मिश्रा,रिंकू मिश्रा सहित दर्जनों महिलाओं ने किए इससे पूर्व वह मंदिर से बडी माता मंदिर तक पैदल चले।
*नवरात्रि पर जवारे विसर्जित*
0
मार्च 30, 2023
Tags