मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम छिरोरा बुजुर्ग थाना टोडी फतेहपुर निवासी प्रदीप पुत्र चिपू साहू ने सीओ के नाम दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपने खेत में ग्यारह बीघा में मटर की फसल बोई थी।फसल पकने पर गत दो मार्च को उसने करीब तीन बीघा की फसल देर रात तक काटकर खेत में ही ढेर लगाकर रख दी व घर चला गया। सुबह खेत आया तो कटी हुई फसल गायब मिली। तलाश करने पर उसकी फसल बगल वाले के खेत में रखी मिली।इस पर उसने उलाहना देते हुए फसल वापस मांगी तो उससे कहा गया कि तुम्हारी फसल मेने रात में चोरी कर ली।वापस नही करूंगा।जो करना हो कर लो मेरी राजनेतिक पहुंच ऊंची हैं एक विधायक से मेरे खास संबंध है।पीड़ित के अनुसार उसने आसपास के खेत वालो को मामला बताया जिस पर उसकी बात सही निकली तब उसने पुलिस को सूचित किया।मौके पर आई पुलिस ने भी घटना देखी व थाने आकर प्रार्थना पत्र देने को कहा।पीड़ित के अनुसार वह टोडी थाने गया व फसल चोरी का शिकायती पत्र दिया।आरोप लगाया कि पुलिस व आरोपी में सांठ गांठ होने के चलते कार्यवाही नहीं की गई। सीओ के नाम दिए पत्र में न्याय की गुहार लगाई।
मटर की फसल चोरी करने का आरोप*
0
मार्च 05, 2023
Tags