मऊरानीपुर(झांसी)एक्शन न्यूज की प्रकाशित खबर पर ग्राम बूढ़ावली थाना मोंठ निवासी रवि कुमार पुत्र श्रीराम प्रजापति ने उच्च अधिकारियों के नाम भेजे शिकायती पत्र में बताया था कि वह गत 13 मार्च को लहचूरा थाना छेत्र के ग्राम सिजारी खुर्द बहिन की ससुराल उसके देवर ओमकार की शादी में आया था।रात्रि करीब नो बजे जब बेड़ा के अंदर शादी का जश्न चल रहा था।तभी गांव निवासी मक्खन,छोटू, पवन हाथो में लाठी कुल्हाड़ी तमंचा लेकर आए व फायरिंग कर दहशत फेलाते हुए गाली गलौच करने लगे।जब उसने विरोध किया तो उस पर कुल्हाड़ी लाठी से वार कर दिए जिससे प्राण घातक हमले में वह बेहोश होकर गिर पड़ा।शोर मचने पर आरोपी मौके पर खड़ी गाड़ी को छतिग्रस्त करते हुए शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।शादी में रंग में भंग होते देख घायल को अचेत हालत में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊ लेकर आए यहां उपचार के बाद होश में आए पीढ़ित के अनुसार वह साथियों सहित लहचूरा थाने गया व तहरीर देकर केस दर्ज कराने की मांग की।उक्त मामला 323,504,324,427 धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया।