मऊरानीपुर(झांसी) शादी का झांसा देकर छह साल तक महिला का शारीरिक शोषण किया गया।जब मन भर गया तो उससे कन्नी काट ली।अब पीढ़ित महिला पुलिस के चक्कर काटते हुए इंसाफ मांग रही है लेकिन उसे टरकाया जा रहा था जिस पर उसने अब उच्च स्तरीय अधिकारियों को भेजे पत्र में न्याय की गुहार लगाई है। नगर निवासी युवती ने बताया कि उसकी शादी 15 साल पूर्व नगर वासी के साथ हुई थी।संतान हुई इसके बाद पति की अनदेखी के चलते वह मायके बच्चो सहित चली गई।अब से छह वर्ष पूर्व नगर का एक युवक उसके पास आया व उससे शादी के शतरंगी सपने दिखाए ताउम्र साथ रहने सुख दुख में साथ निभाने बच्चो सहित पूरा खर्च उठाने की बात हुई और वह झांसे में आ गई बच्चो सहित युवक के बताए घर में रहने लगी। कुछ समय बाद पता चला कि युवक पूर्व से शादी शुदा है उसके बच्चे भी है।जब उसने युवक से पूंछ तांछ की तो उसने माफी मांगते हुए।साथ देने का वादा करते हुए एक जगह नौकरी दिला दी व उसका मनचाहे अनुसार शारीरिक संबंध बनाता रहा।महिला ने आरोप लगाया कि अब से कुछ माह पूर्व से उक्त युवक के सुर बदलने शुरू हो गए बाद में युवक ने हाथ उठाते हुए कहा कि तुम्हे जहा जाना हो जो करना हो करो लेकिन हमसे अब कोई वास्ता नहीं। पलक झपकते महिला के सारे अपने तार तार हो गए।इस पर उसने पुलिस को शिकायती पत्र देकर युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।आरोप लगाया कि एक चौकी प्रभारी ने उससे सादा कागजों पर हस्ताक्षर कराकर कह दिया कि तुम्हारा केस दर्ज हो गया लेकिन केस की फर्द उसे नहीं मिली।इस मामले में समझौते को लेकर पचास हजार रुपए के लेनदेन की बात भी सामने आई है। बहरहाल अब देखना यह हैं कि महिला को कब तक न्याय की प्रतिक्षा करनी होगी।
शादी का झांसा देकर छह साल तक किया दुष्कर्म*
0
मार्च 28, 2023
Tags