मऊरानीपुर(झांसी) पुलिस रात दिन गश्त कर रही है लेकिन चोरियो की वारदाते थमने का नाम नही ले रही है।ग्राम पठा में दो दिन पूर्व हुई लाखो की चोरी की वारदात के बाद अब चोर गिरोह ने नगर छेत्र को अपने निशाने पर ले लिया है।ताबड़ तोड़ तीन चोरियो की वारदातो ने पुलिस और पब्लिक की नींद उड़ा दी है।नई बस्ती मोदी एजेंसी के पास निवासी पूर्व सैनिक मुहम्मद फारुख ने कोतवाली में दिए पत्र में बताया कि आज सुबह वह जब रोजे की शहरी करने उठा तो घर का सारा सामन बिखरा पड़ा था।अज्ञात चोर उसके घर से दस हजार रुपए नगद व सोने चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए।पीड़ित ने कार्यवाही की मांग की।
थामे नही थम रही चोरियो की वारदाते,फिर चोरी*
0
मार्च 23, 2023
Tags