header

*बिजली की चिंगारी से फसल खाक*

 मऊरानीपुर(झांसी)11000 की विद्युत लाइन के टूटने से गरीब किसान की साढ़े तीन बीघा की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
कंजा चितावत बृजनंदन ढीमर की कंजा मौजे में स्थित लगभग साढ़े तीन बीघा की गेहूं की फसल 11000 का बिजली का तार टूटने से जलकर राख हो गई है।मौके पर तहसील प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा साठ हजार का केसीसी का कर्जा 
चार बार मोल पानी से सिंचाई की थी।
मऊरानीपुर कंजा चितावत निवासी किसान बृजनंदन ढीमर जिसकी आज 3:30 बीघा की गेहूं की फसल विद्युत विभाग की भ्रष्टाचारी के चलते जर्जर तार के चलते तार टूटकर खेत में गिरने से 3:30 बीगा की कटी हुई गेहूं की फसल जलकर राख हो गई फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले संपूर्ण फसल जलकर राख हो गई अभी तक तहसील प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा आग लगने की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार एवं किसान सेवक शेखर राज बड़ौनिया किसान के खेत में पहुंचकर किसान के परिजनों को ढांढस बांधते हुए हर संभव मदद की बात कही परिहार ने कहा किसान महंगी लागत लगाकर हाड़ तोड़ मेहनत करके खेतों में गेहूं की फसल बोई थी 4 महीने अन्ना जानवरों से रखवाली की थी और जब फसल कट गई थी फिर उसी समय 11,000 केबी की निकली लाइन से तार टूट गई जो उसके खेत में गिरी आग लग गई आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई फायर बिग्रेड मौके पर देर से पहुंचा तब तक पूरी फसल जलकर राख हो गई थी परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए शासन प्रशासन से मांग की है कि जली हुई फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों यवं विद्युत विभाग का घेराव किया जाएगा।मौके पर परिजनों के साथ कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.