मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले मऊरानीपुर प्रांगण में बेमौसम बारिश ओलावृष्टि के चलते बर्बाद हुई किसानों की फसलों को मुआवजा दिलाने हेतु कांग्रेस पार्टी का विशाल धरना प्रदर्शन हुआ जिसका नेतृत्व यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने किया अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भगवानदास कोरी ने की। बताते चलें बुंदेलखंड के कई जिले ओलावृष्टि बेमौसम बारिश की चपेट में है जहां फसलों के बर्बाद होने से किसान कराह उठा आज किसान सुबह से ही तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में सैकड़ों की संख्या में आ धमके और बर्बाद फसलों को हाथों में लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे ,योगी जी मुआवजा जो योगी जी मुआवजा दो,किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मंडलायुक्त झांसी जिला अधिकारी झांसी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर के द्वारा भेजा गया किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया साहब कई वर्षों से फसलें नष्ट हो रही हैं उपज अच्छी ना होने से कर्ज बढ़ गया है ,इस वर्ष हम लोगों पर दोहरी मार पड़ी है 2022 में खरीफ की फसल नष्ट हुई थी जिसका मुआवजा बीमा क्लेम अभी तक नहीं मिला, अब यह रबी की फसल नष्ट हो गई तो दोहरी मार से हम लोगों की हालत बिगड़ गई हैं ,ऐसी स्थिति में हमको हमारी फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए साथ में बीमा क्लेम दिया जाए कांग्रेस पार्टी झांसी के जिला अध्यक्ष भगवानदास कोरी ने कहा शासन प्रशासन व मुख्यमंत्री जी 72 घंटे के अंदर फसलों का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दें अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी रोड पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह परिहार ने कहा बुंदेलखंड में लगातार कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं के चलते खेती किसानी चौपट है शासन द्वारा समय पर किसानों को मुआवजा बीमा क्लेम नहीं मिलता यहां का किसान पूरी तरह टूट चुका है इस वर्ष फोहरी मार ने किसानों की कमर तोड़ दी है भयंकर ओलावृष्टि बेमौसम बारिश के चलते किसान कराह रहा है बुंदेलखंड के किसानों को इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री जी को तत्काल किसानों की फसलों का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेंगी धरना प्रदर्शन के दौरान शेखर राज बडोनिया मुकेश कुमार अहिरवार भगवानदास कोरी रामाधार निषाद रामचंद्र बुड़िया बिहारी सिंह तोमर धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा बुड़िया गोपी आर्य कटेरा ब्रिज कुमार पाल वीरा हरचरण पाल बीरा गोविंदा कुशवाहा रूपा धमना चरण दास अहिरवार बुड़िया चेतराम पिपरोखर धर्मेंद्र कुशवाहा रानीपुर भगवानदास रानीपुर रामाधार निषाद बिहारी सिंह तोमर रानीपुर मूलचंद कगर बृजेंद्र कुमार मोहनलाल विनोद कुमार दीपक सिंह चंदेल हरिदयाल नारायण दास बरार कदौरा भागीरथ बुढिया प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव हरिश चंद्र मिश्रा अरविंद सिंह खिसनी बुजुर्ग भगवान दास बुनकर अच्छेलाल बड़ा गांव जगदीश आर्य सहित सैकड़ों किसानों ने तहसील में प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की ।
किसानों को अतिवृष्टि मुआवजा दिलाने की मांग*
0
मार्च 23, 2023
Tags