header

परिवार बिखरने से बचाया,शिवगंज चौकी प्रभारी पूनम वर्मा ने*

मऊ रानीपुर(झांसी) एक्शन न्यूज पर प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए आज शिवगंज चौकी प्रभारी पूनम वर्मा अपनी टीम के साथ तेरह साल से घरेलू हिंसा,उत्पीड़न का शिकार बनी रजनी खटीक निवासी टीला शिवगंज के घर पहुंची व दोनो पच्छो की बात सुनने के बाद दोनो में आपसी सुलह समझौता कराते हुए टूटते परिवार को बिखरने से बचा लिया जिसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है। यहां बता दे जब से पूनम वर्मा ने चौकी शिवगंज का चार्ज लिया है तभी से वह चौकी छेत्र के आपराधिक किस्म दो नंबर के काम करने वालो के लिए सिर दर्द बनी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.