मऊरानीपुर(झांसी) कांशीराम साहब का 89 वा जन्म दिवस मोहल्ला गांधी गंज में अपना दल एस के नेता बृज बिहारी राज के आवास पर मनाया गया। मुख्य अतिथि अहमद खान मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच अपना दल एस अध्यक्षता आर के अहिरवार पूर्व जिला अध्यक्ष नेता अपना दल एस ने की बाबूराम प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार अग्रवाल पार्षद चिंतामन श्रीवास पार्षद रामजी अहिरवार पल्लेदार यूनियन अध्यक्ष मंडी समिति मऊरानीपुर हल्के राम अहिरवार नंदू ठेकेदार बी पी वर्मा पूर्व डीएसपी मध्य प्रदेश शासन माना अहिरवार सुरेश अहिरवार डॉक्टर प्रेमचंद्र रामचंद्र पूर्व प्रधानाचार्य संतोष अहिरवार हसन मंसूरी पप्पू मंसूरी आदि लोगों ने मान्यवर कांशी राम साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए इसके बाद मुख्य अतिथि अतिथि गण को माला पहनाकर स्वागत किया।आभार आर के अहिरवार ने व्यक्त किया संचालन बृज बिहारी राजने किया
कांशीराम का जन्म दिन मनाया*
0
मार्च 16, 2023
Tags