header

लहचूरा पुलिस पर आरोपियों से सांठ गांठ का आरोप*

 मऊरानीपुर(झांसी) शादी वाले घर के बेड़े में जब जश्न चल रहा था तभी पूर्व रंजिश के चलते अंदर घुसकर तीन लोगों ने फायरिंग कर हिंसा का जमकर नग्न नाच किया एक के सिर में कुल्हाड़ी दे मारी जिससे वह रक्त कुंड में डूबकर अचेत हो गया।जिसे मृत समझ आरोपी धमकी देकर भाग गए।उक्त मामले में पीढ़ित ने बताया की लहचूरा पुलिस ने अपने अनुसार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज उसे चलता कर दिया।पुलिस कार्यशैली से छुब्ध पीड़ित ने उच्च स्तर पर भेजे पत्र में पुलिस व आरोपियों के बीच सांठ गांठ का आरोप लगाते हुए सही धाराओं में केस दर्ज करके कार्यवाही की मांग की है।ग्राम बूढ़ावली थाना मोंठ निवासी रवि कुमार पुत्र श्रीराम प्रजापति ने उच्च अधिकारियों के नाम भेजे शिकायती पत्र में बताया कि वह गत 13 मार्च को लहचूरा थाना छेत्र के ग्राम सिजारी खुर्द बहिन की ससुराल उसके देवर ओमकार की शादी में आया था।रात्रि करीब नो बजे जब बेड़ा के अंदर शादी का जश्न चल रहा था।तभी गांव निवासी मक्खन,छोटू, पवन हाथो में लाठी कुल्हाड़ी तमंचा लेकर आए व फायरिंग कर दहशत फेलाते हुए गाली गलौच करने लगे।जब उसने विरोध किया तो उस पर कुल्हाड़ी लाठी से वार कर दिए जिससे प्राण घातक हमले में वह बेहोश होकर गिर पड़ा।शोर मचने पर आरोपी मौके पर खड़ी गाड़ी को छतिग्रस्त करते हुए शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।शादी में रंग में भंग होते देख घायल को अचेत हालत में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊ लेकर आए यहां उपचार के बाद होश में आए पीढ़ित के अनुसार वह साथियों सहित लहचूरा थाने गया व तहरीर देकर केस दर्ज कराने की मांग की। पीढ़ित ने आरोप लगाया कि थाने में आरोपी मौजूद थे जिसके चलते पुलिस ने उसकी तहरीर फाड़ कर फेंकते हुए अपने हिसाब से 323,504,324,427 धाराओं में केस दर्ज कर लिया।जब उसने विरोध किया तो उससे अभद्रता करके भगा दिया। पीढ़ित ने मामले की फिर से निस्पछ किसी अन्य थाने से जांच कराकर सही धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.