मऊरानीपुर(झांसी) बाइक चोर गिरोह पुलिस को चकमा दिए नगर में लंबे अर्से से सक्रिय है।आज चोर गिरोह दो बाईकों पर पलक झपकते हाथ साफ करते हुए उन्हें चोरी कर ले गए।रानीपुर के मुहल्ला झंडापुरा निवासी दीपक खटीक पुत्र जगदीश खटीक ने बताया कि आज दोपहर वह रानीपुर से अपनी पत्नी अंकिता को ट्रेन पर बेठालने मऊ आया था, दोपहर करीब 1 बजे अपनी बाइक क्रमांक यू पी 93 ए एन 0485 को रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर खड़ा कर लॉक लगाया व स्टेशन के अंदर चला गया।जब वापस आया तो बाइक गायब थी जिसे अज्ञात चोर ले गए। दूसरे मामले में तहसील के पीछे जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश निवासी पुष्पेंद्र पुत्र घनश्याम अहिरवार ने बताया कि वह दो दिन पूर्व रिश्तेदार के यहां शादी में मऊ के ग्राम बचेरा अपनी बाइक क्रमांक एम् पी 36,एम् ई,,4830 से आया था।आज दोपहर करीब 2 बजे वह वापस निवाड़ी जाने के लिए अम्बेडकर तिराहे पर आया। यहां चाय नाश्ता करने रुका गाड़ी लॉक कर नाश्ता करने लगा।जब मुड़ कर देखा तो बाइक गायब मिली जो अज्ञात चोर ले गए।एक घंटे के अंतराल में लगभग 50 मीटर के दायरे में चोरी हुई बाईकों के मामले में खास बात यह कि बीच में अति संवेदनशील अंबेडकर पुलिस वाच टावर पुलिस चौकी है।फिर भी उसी के पास से दो बाइक चोरी होना पुलिस के लिए गम्भीर विषय इसलिए है क्योंकि कुछ रोज पूर्व मेला ग्राउंड पर लगी प्रदर्शनी से आधा दर्जन बाइके चोरी हुई थी जिनका खुलासा आज तक नहीं हो पाया।इस बीच आज फिर दो बाइक चोरी चली गई।दोनों पीड़ितों ने कोतवाली में दिए प्राथना पत्र में केस दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।
पुलिस चौकी के पास से दो बाइक चोरी*
0
फ़रवरी 09, 2023
Tags