मऊरानीपुर(झांसी) पूर्व रंजिश के चलते गत देर रात नई बस्ती छेत्र फायरिंग की आवाज से दहल गया।आरोपी सम्बन्धित युवक के न मिलने पर घर वालो के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।नई बस्ती मोदी एजेंसी के पास निवासी वृद्ध ने पुलिस को दिए प्राथना पत्र में बताया कि उनके यहां ग्राम वेरवई में शादी है जिसमे शामिल होने उसका पूरा परिवार गया है।वह अपनी पत्नी व नाती के साथ घर में अकेले थे।आरोप लगाया कि रात करीब दस बजे के बाद चोमुखी माता मंदिर के पास निवासी दो युवक एक दर्जन से अधिक लोगो के साथ हाथो मे लाठियां असलहे लेकर आए व नाम लेकर गालियां देते हुए बाहर निकलने की धमकी दी व गेट मे लाठियों व लातो से वार करने लगे जब उसने दरवाजा खोला तो सभी ने मारपीट करते हुए घर में रह रहे एक युवक के बारे में पूंछा।जब उन्होंने कहा कि वह गांव गया है।इस पर सभी ने तीनों के साथ मारपीट करते हुए नाती के गले में पड़ी सोने के दो तोला की चेन छीन ली।व भविष्य में देख लेने की धमकी देते हुए आतंक व दहश्त फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की व जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
नई बस्ती छेत्र फायरिंग से दहला*
0
फ़रवरी 06, 2023
Tags