header

एंटी करप्शन टीम ने उप निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

एंटी करप्शन टीम ने उप निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा


झांसी। मामला झांसी जिले की तहसील गरौठा का है जहां पर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक बृजेश सिंह यादव को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है बताया जा रहा है कि ग्राम रमौरा निवासी छोटेलाल निषाद ने ग्राम मोती कटरा के पूर्व प्रधान के विरुद्ध गबन का मुकद्दमा दर्ज कराया था,जिसकी विवेचना उप निरीक्षक बृजेश सिंह यादव द्वारा की जा रही थी छोटेलाल निषाद ने आरोप लगाया कि उप निरीक्षक बृजेश सिंह आरोपी पूर्व प्रधान महीपत यादव की गिरफ्तारी के लिए तीस हजार रुपए मांग कर रहा था इसकी शिकायत छोटेलाल निषाद ने एंटी करप्शन टीम से की थी,कानपुर मुख्यालय के निर्देशन पर गठित की गई एंटी करप्शन टीम निर्देश पर आज छोटेलाल निषाद उप निरीक्षक बृजेश सिंह को पांच हजार रुपए की रिश्वत देने पहुंचा उप निरीक्षक बृजेश सिंह ने छोटेलाल निषाद को थाने से बाहर बुलाया उप निरीक्षक बृजेश सिंह ने जैसे ही रिश्वत के पांच हजार रुपए लिए उसी समय एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है।
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.