मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले ग्राम पिपरोखर में किसानों की ज्वलन्त समस्याओं को लेकर आज विशाल किसान पंचायत हुई। जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी ।
पंचायत में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास स्वक्ष शौचालय वृद्धा पेंशन अन्ना जानवरों की रोकथाम के लिए गौशाला का निर्माण प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम 2022 बर्बाद खरीफ फसल का मुआवजा गांव में रोड निर्माण वृद्धा पेंशन आदि समस्याओं को लेकर आज किसानों ने मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई ।
किसानों ने पंचायत में अपनी अपनी पीड़ा रखते हुए बताया साहब हमारे गांव में सरकारी योजनाएं पहुंचने से पहले दम तोड़ देती है रास्ते में। किसानों ने पंचायत में कहा साहब सम्मान निधि नहीं मिल रही है वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है मुआवजा नहीं मिल रहा है बीमा क्लेम नहीं मिल रहा है अन्ना जानवर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं गौशाला नहीं है गांव में कई महिलाओं ने बताया साहब गरीबी मुफलिसी में मेहनत मजदूरी खेती करके जीवन यापन कर रहे हैं हम लोगों को वृद्धा पेंशन आवास शौचालय सम्मान निधि मुआवजा कुछ भी नहीं मिलता है तहसील के चक्कर लगा लगा कर थक गए गांव में गौशाला ना होने से फसलें बर्बाद हो रही है शासन-प्रशासन सरकार कोई भी सुध नहीं ले रहा है। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहा केंद्र व प्रदेश सरकार 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने से बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन धरातल पर आय दुगनी ना हो सकी महंगाई खेती की लागत दुगनी हो गई है सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को ना मिलना सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। गांव पिपरोखर के ग्रामीण कई समस्याओं से जूझ रहे हैं किसानों की समस्याओं का निराकरण कराने में शासन प्रशासन पूरी तरह नाकाम हो गया सरकार व प्रशासन को जगाने के लिए कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।पंचायत की अध्यक्षता करते हुए शिव कुमार दीक्षित ने बताया गांव में गौशाला नहीं है रोड नहीं है मुआवजा बीमा क्लेम नहीं मिल रहा है सरकार तत्काल किसानों की पीड़ा को देखते हुए मदद करें। पंचायत में प्रमुख रूप से शेखर राज बडोनिया प्यारेलाल बेधड़क शिवनारायण सिंह परिहार किशोरी लाल यादव अमित कुमार हरीश चंद्र मिश्रा सरवन लाल प्यारे लाल किशन बाबा जालम कमलेश वंश गोपाल लल्लू राजेश कल्लू पाठक शिव कुमार सुरेंद्र पाठक श्री प्रकाश पाठक कृपाल मनीष संतोष माते हरगोविंद लल्लू जेरावाली अनीता देवी अंजली देवी लालती देवी जयंती देवी क्रांति देवी सरोज देवी इंदिरा देवी मीरा देवी फूला बाई कलारा बाई पेरा अंजलि भजना रामवती हर बाई शांति मेढ़की बाई रामरति सावित्री कृपाल मनीष पुष्पा जगदीश देवेंद्र पान कुवर भरत सेतु बलदेव जानकी रेखा देवी अनिल रामदास पूनम गज्जू गोकुल गिरजा प्यारेलाल भगवानदास लीला राम सखी राम कुमार संतोषी अनीता प्रकाश रवि संतोष राकेश कमलेश धुराम राकेश सहित सैकड़ों किसान महिलाएं उपस्थित रहे।