मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले ग्राम बगरौनी में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई । जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। किसानों ने पंचायत में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रधानमंत्री सम्मान निधि गांव में गौशाला का निर्माण वृद्धा पेंशन प्रधानमंत्री आवास योजना की समस्या को लेकर पंचायत में चिंतन मंथन किया । किसानों ने बताया साहब गांव में गौशाला ना होने से रात दिन खेतों में ही गुजर रहे हैं आना-जाना सब बंद हो गया है घर से अधिक खेत को रखाना पड़ रहा है सरकार जिला प्रशासन हम लोगों की सुध नहीं ले रहा है 5 माह पूर्व खरीफ फसल नष्ट हुई थी जिसका बीमा क्लेम मुआवजा अभी तक नहीं मिला रबी फसल की बुवाई हम लोगों ने जैसे तैसे कर ली है महंगी लागत लगाई है अब अन्ना जानवरों से फसलें नहीं बच पा रही हैं जिला प्रशासन गौशाला नहीं बनवा रहा किसानों ने कहा प्रधानमंत्री सम्मान निधि नहीं मिल रही है आवास नहीं मिल रहा है मुआवजा नहीं मिल रहा है सरकारी योजनाएं हम लोगों को ना मिलना दुखद है । पंचायत में किसानों ने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा साहब ऊंचे ऊंचे महलों में रहने वाले हम गरीब किसानों की पीड़ा को एहसास करें किस प्रकार हम लोग खेतों में झोपड़ी बनाकर ठंड काट रहे हैं अन्ना जानवर हमारी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं ले देकर हमारे पास खेती किसानी हैं फसलें पैदा नहीं होगी तो कैसे घर परिवार चलेगा बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी शादी ब्याह कैसा होगा दवा इलाज कैसे होगा। ना जिला प्रशासन सुध ले रहा है न सरकार सुध ले रही है। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा झांसी का ब्लॉक बंगरा का कई गांव गौशाला बिहीन है जिला प्रशासन सरकार गांव-गांव गौशाला का दावा कर रही है जो धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है किसानों की हाड़ तोड़ मेहनत लागत डूब रही है किसानों की सुध लेने वाला इस सरकार में कोई नहीं है पंचायत में आज निर्णय लिया गया है अन्ना जानवरों की रोकथाम विकासखंड बंगरा नहीं करता है जिला प्रशासन नहीं करता है तो मजबूरन विकासखंड बंगरा का घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। पंचायत की अध्यक्षता करते हुए राजेश कुमार यादव ने बताया गांव में गौशाला का ना होना मुआवजा बीमा क्लेम ना मिलना वृद्धा पेंशन सम्मान निधि ना मिलना दुखद है। पंचायत में प्रमुख रूप से प्यारेलाल बेधड़क घनेंद्र रोशन बलवान आदिवासी भगवत सिंह इदरीश खान नारायण दास अहिरवार सुरेंद्र सिंह भानु प्रताप हरगोविंद रोहित दयाराम बरार रामनरेश लक्ष्मीनारायण देशराज सूरत सिंह हरेंद्र सिंह बृजकिशोर बृजभान कालका प्रसाद गोरेलाल दयाराम रामलाल काशीराम अक्षय रामचरण काशीराम घनश्याम धर्मेंद्र राजेश कुमार जितेंद्र सिंह राधाचरण रामलाल घनश्याम उत्तम मुन्नालाल तुलाराम बाबूलाल उस्मान वीर सिंह अभिनंदन आसाराम इंद्र कुमार परशुराम बृजेंद्र हर्ष यादव कैलाश नापित रामचरण राजपाल सिंह रामसेवक जगदीश बाबूलाल किशोरी लाल यादव शेखर राज बडोनिया रामाधार निषाद रामचंद्र बुड़िया बिहारी सिंह तोमर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सरकारी योजनाओं से कोसो दूर है ग्राम बगरोनी के किसान*
0
फ़रवरी 04, 2023
Tags