कटेरा (झांसी) नगर में वुधवार को जतारा से मंगल विहार कर आए मुनि श्री सुरईपुरा स्थित महेवा चौराहे पर जैन समाज के श्रावक श्राविकाओं ने अगवानी कर एक जुलूस के रूप में नगर में मंगल प्रवेश कराया। संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 बुन्देली संत सुब्रत सागर जी महाराज के नगर आगमन पर सकल जैन समाज द्वारा मुनि श्री की अगवानी की गई।
इस दौरान जैन मुनि श्री की अगवानी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कदम-कदम पर जैन मुनि श्री की आरती उतारी गई और पाद प्रक्षालन किया गया।
इस मौके गोरेलाल जैन, नरेन्द्र जैन, पुष्पेन्द्र जैन, कमलेश जैन, राजेन्द्र जैन, प्रदीप जैन, मनोज जैन, खेमचंद्र जैन, धर्मचंद्र जैन, विजय (कलकल) जैन, जगोले जैन, शैलेश (शैलू)जैन), अंकित (मुन्ना) जैन, राजकुमार (राजू) जैन, पपोले जैन, विवेक जैन, नीरज जैन, पारष जैन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता