मऊरानीपुर(झांसी) झांकरी निवासी रेलवे में कार्यरत युवक ने सजातीय कुशवाहा समाज की विधवा युवती से सम्पर्क होने के बाद उससे फोन पर बाते कर पूरे रेल से पूरे देश के दर्शन कराने ऐश से रहने के सब्ज बाग दिखाए। पहाड़ सी लंबी जिंदगी बिताने के लिए साहरा समझ वह बातो के जाल में उलझती गई।अब से दो साल पहले उससे कोर्ट मैरिज कर ताउम्र साथ साथ मरने जीने की कसमें खाते हुए जो वायदे किए उसके मुताबिक गांव में ही एक अलग मकान किराए पर लेकर उसने गृहस्थी शिफ्ट कर दी।कुछ दिनों बाद युवती को पता चला कि युवक पहले से विवाहित व बच्चो वाला है यह जानकर उसके होश उड़ गए।जब जानकारी तो सारी बाते सच निकलने पर उलाहना दिया कि झूठ बोलकर क्यों शादी की।इस पर पति देव शर्मिंदा होने के बजाय उसी पर रौब गालिब करते हुए धमकी दी कि हमने तुम्हें सहारा दिया आसरा दिया अब तुम यही रहो मेरे घर की तरफ देखा तो न घर की रहोगी न घाट की।जब दूसरी पत्नी ने कहा कि अकेले कब तक इस जगह रहूं।इससे बेहतर है कि जहां पोस्टिंग है वहीं साथ रहे।बस इसी बात पर ताव खाए पति ने उसका उत्पीडन शुरू कर दिया।खाने के लाले पड़ गए पर पति को तरस नहीं आया बदले में मारपीट करने लगा।पीड़िता ने कोतवाली आकर बताया कि आज दोपहर 3 बजे पति उसके पुत्र व मां ने एकराय होकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।अब उसका कोई सहारा नहीं।पीड़िता का कहना था कि इससे अच्छा तो विधवा ही बनी रहती तो ठीक था लेकिन भविष्य के भरोसे पर जो कदम उठाया वह गलत निकला।पीड़िता ने पति व उसके पुत्र मां के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
खुद को अविवाहित बताकर युवक ने विधवा से शादी रचाई,फिर धोखा दिया*
0
फ़रवरी 01, 2023
Tags