मऊरानीपुर(झांसी) शादी के सतरंगी सपने देख रही युवती ने सोचा भी नहीं था कि उसके सपने तार तार हो जाएंगे।महज 6 माह में गर्भवती होने के बाद दहेज के दानव ने नव विहाहिता को कोतवाली की देहलीज तक पहुंचने पर मजबूर कर दिया कारण अतरिक्त दहेज न लाने पर अमानवीय उत्पीडन से सूखकर कांटा हुई पीड़िता ने जो बताया वह हैरत करने वाला निकला।ग्राम कनवा थाना जतारा मध्य प्रदेश निवासी ममता पुत्री लछु अहिरवार ने बताया कि उसकी शादी अब से 6 माह पूर्व मऊ रानीपुर के ग्राम टक टोली निवासी के साथ हिन्दू रीत रिवाज से हुई थी पिता ने हैसियत से ज्यादा दहेज देकर विदा किया।ससुराल आते ही उसे दहेज के ताने सुनने मिलने लगे।ममता की पीड़ा यह कि सात जन्मों तक साथ निभाने के सात फेरे लेने वाला उसका पति ने मां बाप की शह पर उसकी तरफ से मुंह मोड़ लिया।दहेज में मायके से 5 लाख रुपया और लाने की मांग में पति भी हा में हा मिलाए रात दिन शराब के नशे में धुत्त होकर जानवरो की तरह मारपीट करने लगा, यही नहीं उसे रास्ते से हटाने व दूसरी शादी करने की साजिश रची जाने लगी।जब बात हद से ज्यादा बड गई।तब उसने मायके मां पिता को अवगत कराया वह आते इससे पहले पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को गांव में दौड़ा दौड़ा कर लाठियों से उसके जिस्म पर ज़ुल्म की इबारत लिख दी।यह देख गांव वालों ने उसे बचाया।आज सुबह उसके मां बाप उसकी ससुराल पहुंचे तो पुत्री की जिस्मानी हालत देख कर माथा पकड़ लिया।किसी तरह वह अपनी पुत्री को ससुराल वालो की केद् से निकाल कर कोतवाली लेकर आए यहां दिए प्राथना पत्र में दामाद,सास ससुर के खिलाफ दिए प्राथना पत्र में कार्यवाही की मांग की।
6 माह में ही ममता के शादी के सपने हुए तार तार*
0
फ़रवरी 01, 2023
Tags