header

4 सो फुट ऊपर पहाड़ की दरार में फसी गाय रेवस्क्यू आप्रेशन से बाहर निकाली*

  मऊरानीपुर(झांसी) दो दिन पूर्व गाय चारा चरते चरते पहाड़ के ऊपर पहुंच गई खनन के चलते खोखले हुए पहाड़ की दरार में फिसल कर वह वहीं फस कर रह गई।आज सुबह चरवाहों ने केदारेश्वर मंदिर जा रहे पार्षद व नगर भाजपा अध्यच्छ को बताई उनकी नजर उस पर पड़ते ही वह स्तब्ध रह गए।अपनी आवाज मे चीख रही गाय की हालत देख वह मौके पर पहुंचे व ग्राम वासियों से लेकर अपने परिचितों सहित नगर पालिका फोन किया।लगभग चार घंटे चले रेवस्यू अभियान के बाद गाय को सफलता पूर्वक निकाला गया।बताते चले कि ग्राम रोनी व चिदावत के बीच करीब 400 फुट ऊंचाई तक पर्वत श्रंखला है। चोटी तक पहुंचने के लिए पगडंडी थी लेकिन सड़क किनारे वाले हिस्से के भाग में हुए खनन से रास्ता खराब हो गया व दरार पड़ गई।चरवाहा रामदीन के अनुसार  उक्त गाय घास चरते हुए पहाड़ की चोटी पर पहुंची तो उसका पैर फिसल गया जिससे वह दरार में आकर फस गई।आज पार्षद व भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश राजपूत,नगर पालिका से राजेंद्र रावत,आशीष कोशिक के अलावा मनोज यादव,रामकिशन आर्य, मुहह्मद मुस्तफा,देवेंद्र प्रधान,पप्पू शर्मा,शिब्बू कंजा,मूल चंद्र,मुन्ना रैकवार,अमित कुमार,अमर यादव,प्रमोद यादव,महेंद्र कुशवाहा सहित ग्रामीणों ने पहले रस्से फेंक कर गाय को चारो ओर से बांधते हुए उसे दरार से निकाला इसके बाद उसे ऊपर खींच कर सही सलामत बाहर निकाला व सभी मिलकर उसे किसी तरह नीचे लाए तब कहीं जाकर गाय की जान बची वहीं मदद करने वालो की सराहना की गई।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.