मऊरानीपुर(झांसी) वृद्ध महिला ग्राहक के खाते से बैंक प्रबन्धन की लापरवाही के चलते 26 हजार 300 सो रूपए की ठगी हो गई।ग्राम दुर्गापुर निवासी राहुल ने बताया कि उसकी वृद्ध मां राम देवी पत्नी परशुराम का बैंक खाता रानीपुर के एक बैंक में है जिसमे उसकी मां की जानकारी के बिना 12 अक्तूबर 22 मे 10 हजार रूपए,19 अक्तूबर मे 10 हजार रूपए व 8 नवंबर को 6300 निकल गए।उसे पता नहीं चला।जब जरूरत पड़ने पर रुपया निकालने उसकी मां गई तब पता चला।सीओ के नाम दिए प्राथना पत्र में कार्यवाही की मांग की जिस पर सीओ ने त्वरित कार्यवाही के लिए कोतवाली को लिखित आदेश दिया।जिस पर धारा 66डी के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया।
*एक्शन न्यूज की खबर पर केस दर्ज* मऊरानीपुर(झांसी) वृद्ध महिला ग्राहक के खाते से बैंक प्रबन्धन की लापरवाही के चलते 26 हजार 300 सो रूपए की ठगी हो गई।ग्राम दुर्गापुर निवासी राहुल ने बताया कि उसकी वृद्ध मां राम देवी पत्नी परशुराम का बैंक खाता रानीपुर के एक बैंक में है जिसमे उसकी मां की जानकारी के बिना 12 अक्तूबर 22 मे 10 हजार रूपए,19 अक्तूबर मे 10 हजार रूपए व 8 नवंबर को 6300 निकल गए।उसे पता नहीं चला।जब जरूरत पड़ने पर रुपया निकालने उसकी मां गई तब पता चला।सीओ के नाम दिए प्राथना पत्र में कार्यवाही की मांग की जिस पर सीओ ने त्वरित कार्यवाही के लिए कोतवाली को लिखित आदेश दिया।जिस पर धारा 66डी के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया।
0
फ़रवरी 15, 2023
Tags