मऊरानीपुर(झांसी) प्रेमिका द्वारा शादी से मना कर देने से आक्रोशित युवक ने ऐसा कदम उठाया कि पुलिस भी खासी चकर घिन्नी बन गई जब शिकायती मोबाइल की सिम सर्विलांस पर लगाई गई तब प्याज की पर तो की तरह पूरा मामला खुलता चला गया। और अपने ही चक्र व्यूह में आरोपी किशोर खुद फस गए।कोतवाल सतीश कुमार ने बताया कि मुहल्ला कटरा निवासी हिमांशु श्रीवास पुत्र प्रेम नारायण ने गत 6 जनवरी को प्राथना पत्र देते हुए बताया कि उसके भाई हिर्तिक के फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसको जान से मारने की धमकी दी जा रही थी अब उसके भाई का अपहरण हो गया है।उसकी हत्या की आशंका जताई गई।इस पर सक्रिय हुई पुलिस टीम एस एस आईं वीर सिंह सिपाही दिवाकर तिवारी, हरि श्याम ने पूरे क्षेत्र की नाके बन्दी करते हुए मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगवा दी।खोजबीन के दौरान हिर्तिक् एक जगह घायल हालत में पड़ा मिला।इधर सर्विलांस ने अपनी खोजबीन की तो पुलिस का दिमाग दही बन गया।सर्विलांस की लाइन पर चली पुलिस ने जब हिर्तक श्रीवास पुत्र प्रेम नारायण श्रीवास निवासी कटरा व उमेश सेन पुत्र जय प्रकाश सेन निवासी मुहल्ला अल्याई के अलावा दो बाल अपराधियो को उठाकर अपनी भाषा में पूंछ ताछ की तो पूरा मामला ही उल्टा निकला।दरअसल हुतिक श्रीवास का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था फोन पर उनकी बातें होती थी।जब हितिक ने युवती से शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने साफ इंकार कर दिया इस पर बौखलाए हितिक ने अपने मित्र उमेश व दो अन्य नाबालिग के साथ साजिश रचते हुए फर्जी सिम निकलवाई और यही पर वह मात खा गए।सूत्रों की माने तो सम्बन्धित युवती से भी पुलिस ने पूंछ ताछ की तो उसने जो बताया उसी लाईन पर आरोपियों को जब टाईट किया गया तो उन्होंने सारे अपराध कबूलते हुए खुद ही जुर्म इकबाल कर किया इस पर कोतवाल सतीश सिंह ने चारो के खिलाफ धारा193,204,205,419,468,471,120 बी व 66 डी आईं टी, के तहत केस दर्ज कर सभी आरोपियों को सम्बन्धित न्यायालय में पेश करने के लिए चालान कर दिया।इस मामले में पुलिस 6 दिन तक दौड़ती रही तब कहीं जाकर हकीकत सामने आई।
कोतवाल सतीश सिंह ने प्याज की परतो की तरह खोला फर्जी सिमो का मामला*
0
जनवरी 12, 2023
Tags