header

शादी के बाद संतान न होना महिला के लिए बना अभिशाप, उसको भनक नहीं और पति ले आया बच्चे सहित सौतन*

मऊरानीपुर(झांसी) शादी के बाद संतान न होना महिला के लिए अभिशाप बन गया।पति ने उसका  शोषण करते हुए बाद में रिश्ते की साली से प्रेम प्रसंग हो गया जब वह गर्भवती हो गई तो उससे शादी कर ली जिसने 3 माह पूर्व बच्चे को जन्म दिया इसके बाद महिला पर पति व ससुरालियों द्वारा अचानक बड़े उत्पीडन के बीच महिला को पूरे मामले की भनक लगी तो वह आक्रोश में आ गई।कोतवाली पहुंची महिला ने अपने साथ हुए शोषण छल कपट बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने पर पति,सास ससुर ननद व सोतन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।ग्राम चूरारी निवासी महिला कोशल्या ने बताया कि उसकी शादी फूलचंद्र पुत्र अमान के साथ 12 बर्ष पूर्व हुई थी।शादी के बाद गर्भवती होने पर पति ने उसे बताए बग़ैर दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया जिससे उसकी कोख में इन्फेक्शन फैल गया व स्वस्थ होने के बाद पुनः गर्भवती नहीं हो पाई। कम्प्य़ूटर का काम करने वाले उसके पति की अब से 5 बर्ष पूर्व ग्राम खिल्ला वाडी थाना गुरसराय निवासी रिश्ते की साली के साथ आंखे चार हुई और धीरे धीरे दोनों का प्यार परवान चड़ने लगा।पीड़िता के अनुसार उसे इन सब बातो से बेखबर रखते हुए साजिशन सास,ससुर ननद ने पति को शह देते हुए पत्नी की जगह साली के साथ सम्बन्ध बनाने की बात कही इससे बेखौफ हुए पति ने अपनी ही पत्नी के साथ धोखा व छल कपट करते हुए साली के साथ प्रेम प्रसंग की कहानी को आगे बढाया।जब साली ने कहा कि बिना तलाक लिए वह शादी नहीं करेगी तो पति ने उससे जल्द छुटकारा दिलाने की बात कहते हुए विश्वास में लेते हुए शारीरिक सम्बन्ध बनाए जिससे वह गर्भवती हो गई इस पर पति ने साली से शादी रचा ली व अब से तीन माह पूर्व मऊ रानीपुर के नई बस्ती स्थित एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया।जब घर में ढोल नगाड़े बजे तब कही जाकर महिला को पता चला कि उसके पति ने ससुरालियों के साथ मिलकर उसके खिलाफ साजिश रचते हुए पूरे मामले से उसे अंजान रखते हुए गुप चुप तरीके से योजना को अंजाम देते हुए उसे भनक लगे बिना दूसरी शादी कर बच्चे को जन्म दिया।इस मामले में कोशल्या का दर्द उस समय छलक पड़ा जब उसने बताया कि ससुराल में अलख सुबह उठने से लेकर देर रात तक उससे जानवरो की तरह काम लिया गया।पति भी दिखावे के लिए उससे हमदर्दी जताते हुए उसकी हर इच्छा पूरी करने लगा लेकिन मां न बन पाने के चलते यदि बच्चे की चाहत थी तो उसे विश्वास में लेकर जो किया वह करते वह भी साथ देती।लेकिन ससुरालियों सहित पति ने भी उसे झूठे धोखे में रखते जो किया वह बरदाश्त के बाहर हो गया सौतन के नाम से उसे नफरत हो गई।आरोप लगाया कि अब पति व ससुराल वाले उसे अपनी चल अचल सम्पत्ति से बेदखल कर उसे सड़क पर खड़ा कर उसकी जगह सौतन को घर की महारानी बनाना चाहते है।वह इसके खिलाफ है।पति व ससुराल वालो सहित सौतन तक को चुनौती देते हुए हर कीमत पर वह अपने हर हक के लिए जंग लड़ेगी चाहे कुछ भी हो जाए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.