मऊरानीपुर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मे मऊरानीपुर के नजाई बाजार स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की मउरानीपुर कांग्रेस जनों ने मौन होकर राष्ट्रपिता को याद किया। राहुल गांधी के नेतृत्व मे चल रही भारत जोडो़ पदयात्रा श्रीनगर पहुँच गयी है नफरत छोडो़ भारत जोडो़ का शंदेश के साथ पूरी हुयी।
मउरानीपुर नजाई बाजार इस्थित गांधी प्रतिमा पर महात्मा गांधी अमर रहे गगनभेदी नारे के बाद गांधी जी का प्रिय भजन 'रघुपति राधव राजाराम' गाया गया । यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह, सर्वधर्म समभाव, प्रेम, करुणा जैसे विचारों के जरिये मानवता को नई ऊंचाई दी। ऐसे महापुरुष हजारों सदियों में एक बार जन्म लेते हैं। बापू आज पूरे विश्व में हिंदुस्तान की पहचान हैं उनको सत सत नमन है। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष व शेखर राज बडोनिया शिव नारायण सिंह परिहार प्यारेलाल बेधड़क रामचंद्र बुड़िया सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे।