मऊरानीपुर(झांसी) इंडियन बैंक शाखा मऊ रानीपुर द्वारा चलाए जा रहे काशा केंपनिग के तहत सभी ग्राहकों के लिए आज बैंक प्रबन्धन द्वारा नगर में रैली निकाली गई।इसके बाद बैंक में समापन के दौरान शाखा प्रबन्धक दिनेश कुमार,प्रबन्धक सौरभ अग्रवाल,संजय सिंह चौहान,विवेक सेन,दीपक सिंह,जगदीश बादल आदि ने बैंक की स्कीम में करेंट खाता,सेविंग खाता एव मियादी जमा पर मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मियादी जमा पर 555 दिन में 31 मार्च 23 तक सबसे ज्यादा 7 फीसदी ब्याज मिलेगा वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7,5 फीसदी ब्याज मिलेगा। इंड सैलरी सुरछा खातेदारों को निशुल्क बार्शिक स्वास्थ चिकत्सा पर एक लाख का बीमा मिलेगा वहीं दुर्घटना में मृत्यु पर 30 लाख तक का बीमा मिलेगा।