मऊ रानीपुर।उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ग्राम सिजारी खुर्द मे किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे पंचायत में प्रमुख रूप से गांव में गौशाला निर्माण 2022 बर्बाद खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम गांव में विद्युत की समस्या को लेकर किसानों ने मांग की ट्रांसफार्मर की कार्य क्षमता बढ़ाई जाए सम्मान निधि वृद्धा पेंशन आदि समस्याओं को लेकर किसानों ने पंचायत में चिंतन करते हुए कहा गांव में गौशाला ना होने से खेतों में बोई हुई फसल चना मटर राई गेहूं की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है रात दिन खेतों में झोपड़ी बनाकर फसलों की रखवाली करने के बावजूद फसलें नहीं बच पा रही हैं हर हाल में गांव में गौशाला बनवाई जाए हमारे गांव में लगभग 2 वर्षों से विद्युत की समस्या बनी हुई है कम क्षमता के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं जो आए दिन फुंक जाते हैं जिसकी सूचना विद्युत विभाग को कई बार दी गई लेकिन अभी तक गांव में ट्रांसफार्मरों की क्षमता नहीं बढ़ाई गई जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए गांव में लो वोल्टेज से ग्रमीण खून के आंसू रो रहे है। किसानों ने कहा 2022 में हमारी खरीफ फसल नष्ट हुई थी जिसका मुआवजा बीमा क्लेम आज तक नहीं मिला सरकार तत्काल मुआवजा बीमा क्लेम और सम्मान निधि का भी लाभ किसानों को दिलाये। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहा अगर हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तो मजबूरन आंदोलन धरना प्रदर्शन करेंगे ।यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा बुंदेलखंड का किसान कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ सरकार की गलत नीतियों का शिकार है उपज अच्छी ना होने से यहां का किसान कर्जदार है समय पर किसान हित में चलाई जा रही सरकारी योजनाएं किसानों तक ना पहुंचना दुखद है। बिजली पानी अन्ना जानवर की समस्या,बीमा क्लेम मुआवजा सम्मान निधि जैसी योजनाएं किसानों को समय पर ना मिलना दुखद है। परिहार ने कहा बुंदेलखंड का किसान कर्ज में दबा हुआ है केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों का कर्जा माफ करें ।पंचायत में प्रमुख रूप से हरिदास अहिरवार राजेंद्र प्रसाद राजपूत रामप्रसाद दिनेश कुमार रामदास रतिराम बालकिशन गुलीबाबा कालीचरण सुर्री दादा फूलचंद बंडा बारे फरीद मोहम्मद सलीम मोहम्मद प्रेम लंबरदार रक्षपाल सिंह दयाराम अहिरवार हरीश चंद्र मिश्रा प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव शिवनारायण परिहार श्रीपत दयाराम रशीद खान ज्ञान चंद्र काशीराम राजा भैया हरपाल सिंह रामशरण साहब दाऊ शंकर कमलापत शैलेंद्र सिंह राजाराम पंचाल पिंटू सेठ कमलेश राजपूत ओम प्रकाश बृजलाल लक्ष्मण दास लक्ष्मी दास सलीम खान दयाराम अहिरवार काशीराम पांचाल प्रभु दयाल अहिरवार आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों का कर्ज माफ करे,बोले किसान*
0
जनवरी 31, 2023
Tags