*एक माह में दर्ज नहीं हो पाया साजिशन हत्या का केस* मऊरानीपुर(झांसी) संदिग्ध अवस्था में पति की मौत को पत्नी ने हत्या करार देते हुए कोतवाल से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। मुहल्ला परवा री पुरा निवासी अफसाना पत्नी सू ब राती ने बताया कि अब से एक माह पूर्व 30 नवम्बर को पास मे ही रहने वाला ट्रक मालिक उसके घर आया व पति सु ब राति से साथ बाहर चलने को कहा।इस पर वह साथ चला गया।2 दिसम्बर को ट्रक मालिक उसके घर आया व कहा कि सु ब रा ती की तबीयत खराब होने पर उसकी मौत हो गई है।इस पर पूरे घर में कोहराम मच गया।पत्नी ने शव देखा तो वह पूरी तरह अकड़ गया था व शरीर लाल पड़ गया था व चोंटो के निशान थे सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पी एम् को भेज दिया था।दूसरे दिन अफसाना ने कोतवाली में नामजद प्राथना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके पति की साजिशन हत्या की गई है।लेकिन कई बार प्राथना पत्र देने के बाद आज तक कोई कार्यवाही न होने से आरोपी बेखौफ होकर शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहा है।पीड़िता ने कार्यवाही की मांग की।
एक माह में दर्ज नहीं हो पाया साजिशन हत्या का केस*
0
जनवरी 05, 2023
Tags