मऊ रानीपुर।यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज जनपद झांसी के ब्लॉक बंगरा के गांव कुआ गांव स्यावनी बुजुर्ग मैं विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसानों ने चिंतन मंथन करते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई सैकड़ों किसानों ने पंचायत में समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री जी से बर्बाद फसलों का मुआवजा व बीमा क्लेम मांगा साथ में विद्युत विभाग से गांव के अंदर 11,000 की विद्युत लाइन बदलवाने की मांग की साथ में खुले तारों की जगह केवल लगवाई जाए गांव में 5 माह से फुंके हुए दो ट्रांसफार्मर जो 10 - 10 केवीए के हैं आज तक नहीं बदला गया लाइनमैनओं को सुविधा शुल्क देने के बावजूद आज तक गांव में ट्रांसफार्मर नहीं बदल सके सम्मान निधि वृद्धा पेंशन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ न मिलने से किसानों में भारी आक्रोश है किसानों ने पंचायत में अपनी पीड़ा को रखते हुए बताया साहब हम किसान खेती-बाड़ी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं जब हम से भगवान रूठ जाता है बेमौसम बारिश सूखा जैसी आपदाएं जब हम पर आती हैं और हमारी फसलें नष्ट हो जाती हैं हमारी लागत मेहनत दोनों बर्बाद हो जाती है तब सरकार इस बदहाली में हमको समय पर ना तो मुआवजा देती है ना बीमा क्लेम देती है ना समय पर हम लोगों को सम्मान निधि मिलती है ना वृद्धा पेंशन मिलती है तहसील दिवस समाधान दिवस में जाते हैं वहां पर एप्लीकेशन देते हैं जहां पर आश्वासन मिलता है कि हो जाएगा लेकिन कभी भी कोई कार्य नहीं होता सिर्फ आश्वासन मिलता है ग्रामीणों ने आज पुरजोर तरीके से विद्युत विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारे गांव के अंदर से निकली 11000 लाइन का केवली करण या दूसरी जगह से निकाली नहीं जाती तो फिर मजबूरन विद्युत विभाग मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी किसानों ने बताया इस 11000 लाइन से दो जनहानि हो गई कई जानवर खत्म हो गए आए दिन तार टूट कर गिरता है हादसा 24 घंटे होने की संभावना रहती है कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग को दी गई लेकिन बिजली विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगती हमारे पास आंदोलन के अलावा कोई चारा नहीं है। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहां गांव में फुके ट्रांसफार्मर जिनकी संख्या 2 है 10 - 10 केवीए के हैं जो एक तिजु माते के मकान के पास है और एक स्वास्थ्य केंद्र के पास है अगर इनको 2 दिन में नहीं बदला जाता तो विद्युत विभाग का घेराव किया जाएगा। परिहार ने कहा किसानों की आय दोगुनी करने के बड़े बड़े वादे केंद्र व प्रदेश सरकार करती है वही जब किसानों को बीमा क्लेम मुआवजा खाद बीज बिजली पानी देने की बात आती है तो सरकार प्रशासन मौन हो जाता है किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा न्याय न मिलने पर आंदोलन किया जाएगा। पंचायत में प्रमुख रूप से बृजेश पटसरिया लखन अहिरवार चेनु रामलाल राजेश पटसारिया गजेंद्र अहिरवार तुलसीदास नेता छिद्दू गोरेलाल अजीत कुमार राज कुमार आर्य संदेश मुकुंदी तुलाई रामनारायण लालाराम उमेश अहिरवार किस्सू जीतू मुरली इमरत कीदारी बालकिशन प्रमोद यादव भज्जू कनु अहिरवार अनुज कुमार अजीत कुमार राजेश गुप्ता प्यारेलाल बेधड़क शिवनारायण परिहार शेखर राज बडोनिया रामचंद्र बुढ़िया बिहारी सिंह तोमर नत्थू तोमर चेनु कुशवाहा मुकेश कुशवाहा रामाधार निषाद बृजेंद्र सिंह परिहार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
किसानों के उत्पीडन पर होगा आंदोलन - शिव नारायण सिंह*
0
जनवरी 30, 2023
Tags