मऊरानीपुर(झांसी) कोतवाली के अंतर्गत आने वाले एक गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र बताया कि उसका पति 2 साल से उसे अपने साथ नहीं रख रहा है। साथ ही उसके भरण पोषण का भी कोई खर्च से नहीं देता है। जबकि उसकी 3 बच्चियां हैं। इसके साथ साथ मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि में उसके देवर के द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया और इस संबंध में जब उसने अपने ससुराली जनों से देवर की शिकायत की तो वह कहने लगी देवर तो पागल है। जबकी वह शराब पीने व अन्य कार्य करने के लिए पागल नहीं है। पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस से मामले की जांच करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
देवर से तंग आकर महिला कोतवाली पहुंची*
0
जनवरी 10, 2023
Tags