मऊरानीपुर(झांसी) मजदूरी कर वापस घर जा रही ग्राम स्यावरी निवासी महिला को गांव निवासी युवक ने एकांत में रास्ता रोककर उसके साथ अश्लील हरकते करते हुए हाथ पकड़ कर एकांत में सम्बन्ध बनाने को कहा जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज मारपीट करते हुए कहा कि यदि कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे।पीड़िता ने कोतवाली में दिए पत्र मे बताया कि यदि केस नहीं लिखा गया तो नामजद युवक उसके साथ कोई भी घटना कर सकता है।पीड़िता ने युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।