header

किसानों ने जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी*


 मऊ रानीपुर।पंचायत में प्रमुख रूप से किसान कर्ज माफी 2022 बर्बाद खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम अन्ना जानवरों की धमाचौकड़ी से परेशान किसानों ने अन्ना जानवरों की रोकथाम की व्यवस्था की मांग की विद्युत विभाग की तानाशाही के चलते अघोषित कटौती जारी है किसानों ने पंचायत में अपनी अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा साहब कई वर्षों से हमारी फसलें नष्ट हो रहीं हैं कभी ओलावृष्टि कभी अतिवृष्टि कभी सूखा के चलते हमारी फसलें नष्ट हो जाती हैं उपज अच्छी नहीं हो पा रही है जिससे हम लोग सरकारी गैर सरकारी कर्ज चुका नहीं पा रहे हैं इस कमरतोड़ महंगाई में खेती की लागत दुगनी हो गई है उपज अच्छी हो नहीं पा रही है इसी खेती किसानी करके बच्चों की पढ़ाई लिखाई दवाई शादी ब्याह आदि सब खेती से करना पड़ता है लेकिन जब हमारी फसलें ही नहीं हो पा रही है तो ना तो हम लोग कर्ज चुका पा रहे हैं ना बच्चों को ही अच्छी शिक्षा दिला पा रहे हैं हमारी विडंबना है दुर्भाग्य है रात दिन हम लोग खेतों में मेहनत करते हैं महंगी लागत लगाते हैं कहीं भगवान रूठ जाते हैं कहीं अन्ना जानवरों की वजह से हमारी फसलें नष्ट हो जाती हैं जब हमारी फसलें नष्ट होती है तो सरकार भी हमें समय पर मुआवजा बीमा क्लेम नहीं दे पाती है हम लोग हतास हैं निराश हैं खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है सरकार हमारी पीडा वेदना को समझें और हम सभी किसानों का कर्ज माफ करें हमको मुआवजा बीमा क्लेम दे हमको समय पर बिजली दें जिससे हम लोगों की चिंता व दुख कम हो सके।यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनकर कहा यूपी बुंदेलखंड का किसान बड़ी दयनीय स्थिति में है प्राकृतिक आपदाओं सरकार की गलत नीतियों के चलते यहां का किसान बर्बाद है अन्ना जानवरों से फसलों को नहीं बचा पा रहा है यहां का किसान कर्जदार हो गया किसानों के खाते से बीमा प्रीमियम काटा जाता है फसलें नष्ट होती है फिर भी बीमा क्लेम नहीं मिलता किसानों को।
परिहार ने केंद्र व प्रदेश सरकार से यूपी बुंदेलखंड के किसानों के कर्ज माफ करने की मांग की साथ में बिजली बिल माफ करने की मांग की पंचायत में प्रमुख रूप से महेंद्र सिंह धायपुरा ओमप्रकाश श्रीवास सलीम खान ईमामी खान पन्ना बरार हरी राम प्रजापत रामदीन प्रजापत राजाराम चढ़ार कमलेश बरार लखन खिलारा मनोहर कुशवाहा लखु बुनकर सुरेश श्रीवास् धायपूरा रामचरण प्रजापत मनीराम अहिरवार मेहर सागर इद्दु खान बसरिया गोकुल चढ़ार राजा बुनकर आकास श्रीवास महेंद्र श्रीवास आजाद खान रामचरण अहिरवार मनोज बाबा शिवचरण नामदेव अखिलेश बरार लल्लू रैकवार सुन्नू रैकवार प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निशाद शेखर राज बडोनिया हरिशचंद्र मिश्रा मुकेश कुशवाहा चेनु कुशवाहा मुकेश अहिरवार रामचन्द्र बुढिया सहित कई किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.