मऊ रानीपुर (झांसी) ग्राम सिंगरवारा में विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें किसानों ने ज्वलन्त समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। पंचायत में प्रमुख रूप से 2022 बर्बाद खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम अन्ना जानवरों की समस्या प्रधानमंत्री आवास सम्मान निधि वृद्धा पेंशन पेयजल की भीषण समस्या को लेकर पंचायत में किसानों ने जमकर नारेबाजी की किसानों ने कहा साहब समस्याएं गंभीर है जटिल है समस्याओं का निराकरण कराने के लिए कोई भी तैयार नहीं है तहसील कचहरी के चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं रात दिन खेतों में पहरेदारी कर रहे हैं बिजली कटौती जारी है हम किसानों की सुध लेने वाला कोई भी सरकार में नहीं है। किसानों ने बताया लेखपाल की भ्रष्टाचारी के चलते मुआवजा नहीं मिल पा रहा है अन्ना जानवरों से फसलें बच नही रही हैं आखिर करें तो क्या करें इस कमरतोड़ महंगाई में खेतों में भारी लागत लगाई खाद के लिए महीनों लाइन में लगे रहे महंगा खाद बीज पानी लेकर खेतों में फसलें बोई हैं फसलें तैयार हो रही है अब अन्ना जानवरों का कहर जारी है जान जोखिम में डालकर खेतों की पहरेदारी करते हैं अन्ना जानवरों के रख रखाव व रोकने की शासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं है बिजली विभाग तानाशाही पर उतारू है बिजली मिल नहीं रही सिंचाई हो नहीं पा रही है चारों और समस्याओं ने घेर रखा है। किसानों ने बताया साहब सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के बड़े-बड़े वादे करती है वहीं दूसरी ओर किसानों को समय पर बिजली पानी अन्ना जानवरों की रोकने की व्यवस्था मुआवजा बीमा क्लेम पेंशन नहीं दे पा रही है किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं होता तो किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। पंचायत में प्रमुख रूप से प्यारेलाल बेधड़क शिव नारायण परिहार शेखर राज बड़ोनिया चंद्रपाल सिंह बुंदेला सोनू सिंह चौहान शंकर सेन रिंकू सेन रतिराम अहिरवार राकेश अहिरवार हरिश्चंद्र अहिरवार जुगन अहिरवार जगुआ अहिरवार राम प्रसाद पाल नारायणदास पाल रामदयाल अहिरवार गुच्छे अहिरवार पुजारी पाल बैजनाथ पाल बिहारी सिंह तोमर नत्थू सिंह तोमर भगवानदास बुनकर खेमचंद कुशवाहा सत्येंद्र सिंह भदोरिया मुकेश कुशवाहा मुकेश अहिरवार कामता प्रसाद अहिरवार मातादीन धर्मपाल नंदराम पाल गणेश पाल पवन पाल माया देवी कल्लू देवी यशोदा देवी चंपा देवी लाड़ कुँवर रामकली प्रतिभा देवी गोविंद पाल प्रेम नारायण पाल नारायण दास रामचंद बुड़िया रामाधार निषाद चेनु कुशवाहा हरीश चंद्र मिश्रा शेखर संत राम गोपाल रामप्रसाद कमलेश अहिरवार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
सरकारी योजनाएं गांव पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ देती हैं- शिवनारायण परिहार*
0
जनवरी 16, 2023
Tags