मऊरानीपुर(झांसी) जिसके साथ आंखे चार हुई घर से भागकर लव मैरिज से शादी की,महज 6 माह में पति के सिर से इश्क का भूत उतर गया। और वह पत्नी प्रेमिका को विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित कर दहेज की मांग कर डाली जब पत्नी ने विरोध किया तो पति ने उसे कोठे पर बेचकर दहेज की मांग पूरी करने की धमकी दे डाली।महज 6 माह में मानसिक शारीरिक उत्पीडन को झेलती पत्नी को करंट लगाकर हत्या करने की कोशिश की किसी तरह बची तो उसे घर से निकाल दिया ऐसे में भटकती हुई वह मायके पहुंची तो उसकी दशा देखकर मां बाप स्तब्ध रह गए रहम और दया के आंसू बह निकले और घर में पनाह देकर उपचार कराते हुए मां बाप उसे आज कोतवाली लेकर आए यहां उसने जो बताया वह भी चोकाने वाला निकला।रानीपुर के नई बस्ती मुहल्ले के गड़बइया मंदिर के पास निवासी रानी आर्य (बदला नाम) ने बताया कि उसके मां पिता इंदौर में रहते है पिता टैक्सी चलाते है मां एक फैक्ट्री में काम करती है।वह रानीपुर में दादा दादी के पास रहकर पड़ाई कर रही थी।इसी दौरान उसकी मुलाकात रानीपुर के लाडगंज मुहल्ला निवासी युवक से हुई जो धीरे धीरे इश्क में बदल गई।सजातीय होने के चलते दोनों ने घर से भागकर गत 20 जुलाई 22 को लव मैरिज शादी कर ली।रानी के अनुसार जब वह घर से निकली थी तब जो जेवर व 20 हजार रूपए लेकर आईं थीं वह प्रेमी पति को दे दिए।करीब एक माह बाद वह पति सहित रानीपुर स्थित ससुराल पहुंची तो वहां मौजूद ससुर,सास,चचिया ससुर, नंद, नंदोई आदि ने उससे दहेज में 5 लाख रुपए व कार की मांग की।जब उसने मायके की आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कहा कि घर से जो लाई थी वह पति को दे दिया।इस पर ससुराल वालो ने मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली।रानी के अनुसार ससुराल वालो के कहने पर पति भी उसका मानसिक शारीरिक उत्पीडन करने लगा।उसके साथ जबरन उसकी मर्जी के बिना अप्राकतिक यौन सम्बन्ध बनाए।जब उसने विरोध किया तो पति के सुर भी बदल गए व उसके साथ अप्राकतिक यौन सम्बन्ध बनाते हुए धमकी दी कि तुझ से अब मेरा मन भर गया है।तुझे महानगर के कोठे पर बेचकर दहेज की मांग पूरी करूंगा।पति के बदले स्वरूप को देख वह खुद चोंक गई व प्यार की दुहाई दी लेकिन पत्थर दिल पति का दिल नहीं पसीजा बिजली का करंट लगाकर हत्या का प्रयास किया जब वह बच गई तो गत 19 दिसम्बर को उसके साथ गाली गलौज मारपीट कर घर से निकाल दिया।लूटी पीटी हालत में वह रानीपुर स्थित अपने दादा दादी के पास पहुंची व अपनी ग़लती महसूस कर अपनी व्यथा सुनाई तो उनका दिल पसीज गया व फोन कर इंदौर से उसके मां बाप को बुलवाया।आज मां पिता के साथ रानी कोतवाली आईं यहां दिए प्राथना पत्र में पति सहित उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।इस पर कोतवाल सतीश सिंह के आदेश पर उसकी डाक्टरी जांच कराई गई समाचार भेजे जाने तक केस दर्ज नहीं हुआ था।
रानी ने बताया इश्क में शर्मशार कर देने वाला किस्सा,करंट लगाकर हुई हत्या की कोशिश फिर कोठे पर बिकने के पहले बची*
0
दिसंबर 23, 2022
Tags