मऊरानीपुर(झांसी) घर घुसकर अकेली महिला से बीती देर रात चार युवकों ने गेंगरेप का प्रयास किया असफल होने पर उसकी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।ग्राम भद्ररवारा निवासी महिला ने कोतवाली में प्राथना पत्र देकर बताया कि बीते दिन उसका पति काम करने की बार कहकर मऊ रानीपुर आया था वह घर में मासूम पुत्र के साथ अकेली थी।गांव निवासी चार युवकों पर आरोप लगाया कि वह गत देर रात करीब 10 बजे उसके घर आए व दरवाज़ा खोलने की बात कही जब उसने दरवाजा खोला तो युवकों ने पति के बारे में पूंछा जब उसने कहा कि वह काम से गए है।तभी चारो युवक उसके घर में घुस गए व उससे छेड़छाड़ करते हुए जमीन पर पटक कर दुष्कर्म का प्रयास किया शोर मचाने पर सभी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।पीड़ित अकेली होने व पति के घर न आने पर दहशत व भय के चलते आज कोतवाली आईं महिला ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
महिला के साथ घर में घुस कर गेंग रेप का प्रयास*
0
दिसंबर 22, 2022
Tags