मऊरानीपुर(झांसी) लौह पुरुष भारत रतन सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती सी एच सी में डाक्टर व स्टाफ ने मनाते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए शपथ ली कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के चिन्हों पर चलते हुए देश की एकता अखंडता, स्मपभूता,आंतरिक सुरछा के सहयोग मे काम करेंगे व इसका प्रचार प्रसार करेंगे।इस मौके पर प्रभारी चकित्सा अधीछक डॉ संजय सिंह राजावत, डॉ ऊदल श्री वास, डॉ आर जे सिंह, डॉअमित गुप्ता, डॉ राजनरायन, डॉ एस के धमेनीया, डॉ जोगेंद्र पटेल के अलावा संजीव वर्मा,प्रवीण कुमार, मोहनी गया,अशोक सिंह,आशाराम,सरोज वर्मा,उमादत्त,राम निवास पांडे, भरत लाल, जय प्रसाद सुमन, प्रीति आर्य आदि मौजूद रहे।
डॉ संजय सिंह ने स्टाफ सहित मनाई बल्लभ भाई पटेल की जयंती*
0
अक्टूबर 31, 2022
Tags