मऊरानीपुर(झांसी) विश्व ग्लोबल हेंड वाशिंग डे के तहत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कैंप लगाकर हाथ धोने से होने वाली बीमारियों से बचने की सलाह दी गई।प्रभारी केंद्र चिकित्सधिकारी डॉ संजय सिंह ने बताया कि सुबह से उठने के बाद सारे दिन समय समय पर हाथ धोते रहना चाहिए। सिर, नाक,कान,मुंह, खासकर खाना खाने के पहले हाथ अवश्य धो ये इससे कोविड 19 सहित तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है।
सी एच सी में मनाया गया वर्ल्ड ग्लोबल वाशिंग हैंड डे*
0
अक्टूबर 16, 2022
Tags