मऊरानीपुर(झांसी) पूर्व रंजिश के चलते दबंग महिला पुरुषों ने घर में घुसकर मारपीट कर घर में रखे सामान की तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।ग्राम सयावरी प्रथविपुर निवासी महिला विनीता पत्नी सौरभ कुशवाहा ने कोतवाली में दिए प्राथना पत्र में बताया कि वह मूल रूप से उक्त गांव की निवासी है उसका घर मकान खेती है। यहां काम न मिलने पर वह निवाडी मध्य प्रदेश में परिवार सहित जाकर काम करने लगी।बीच बीच में वह गांव आती जाती रहती है उसके खेत व मकान को बन्द देख वह उसपर जबरन कब्जा करना चाहते है।लेकिन उसने साफ इंकार कर दिया।बताया कि दीपावली को वह घर आईं व मकान की साफ सफाई करवाई।आरोप लगाया कि गांव की एक महिला सहित चार लोग देर शाम करीब छह बजे जब वह घर में अकेली थी सास ससुर पति खेत गए थे।तभी एकांत पाकर महिला व तीन युवक उसके घर में लाठी डंडे लेकर घुस आए।व पति के बारे में पूंछा जब उसने कहा कि खेत गए है।इस पर आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज मारपीट करते हुए उसका मुंह बन्द कर जान से मारने की धमकी देकर कहा कि हम तुम लोगों को नहीं छोड़ेंगे।शोर मचाने पर आरोपी घर में रखे सामान की तोड़फोड़ कर यह धमकी देते हुए कहा कि यदि शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।