तहसील गरौठा क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार जोरों पर सत्ताधारी नेताओं के आगे शासन प्रशासन मौन
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा में अवैध खनन के कारोबार का सिलसिला जोरों पर चल रहा है शासन एवं तहसील प्रशासन के आला अधिकारी मौन धारण किए हुए आपको बता दें तहसील गरौठा क्षेत्र के धमनोंड़ में इस समय अवैध खनन का कारोबार जोरों पर चल रहा है जिसमें कुछ सफेदपोश सत्ताधारी नेता भी शामिल हैं। तहसील गरौठा में अवैध बालू खनन एवं गिट्टी से भरे हुए ओवरलोड ट्रक बेखौफ होकर सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर खनिज विभाग द्वारा गरौठा तहसील के धमनौंड़ में लीज पर दिए गए थे बालू के पट्टे जहां पर पट्टा धारकों एवं बालू माफियाओं द्वारा मानक के विपरीत गहरी खुदाई की जा रही है वहीं जिन पट्टा धारकों की ओटीपी नहीं आई है वह पट्टा धारक भी बिना ओटीपी के खुदाई करा रहे हैं तथा जिस भूमि का पट्टा दिया गया था वहां पर न तो जाली लगाई गई और न ही सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं लेकिन सफेदपोश सत्ताधारी नेताओं द्वारा बालू घाटों से चोरी छुपे अवैध खनन कराया जा रहा है वहीं बालू से भरे ओवरलोड वाहन बिना mm11 के एन आर से निकाले जा रहे हैं वाहन चालकों से पूछताछ करने पर पता चला है कि तहसील के उच्च अधिकारियों तक एंट्री के नाम पर कमीशन भेजा जाता है जिससे हमारे बहन बिना रोक-टोक के निकल सकें आखिर क्यों नहीं लगाई जा रही है अवैध खनन पर रोक आखिर कौन है इसका जिम्मेदार।
With so much selection, could be} practically an unlimited quantity of gameplay. Before you realize it, an hour, then another hour, then another hour, will move 우리카지노 by earlier than your very eyes. You already know about the free spins you obtain whenever you enroll, and by logging in each day.
जवाब देंहटाएं