header

*मेला के सांस्कृतिक मंच पर छाया प्रस्तुतियों का रंग*

मऊरानीपुर।जल विहार महोत्सव में बुंदेलखण्डी राईनृत्य की धूम नगर का ऐतिहासिक मेला जलविहार इन दिनों पूरे शबाब पर है रात्रि में मेला मंच पर बुन्देली राई और नृत्य कार्यक्रम का उद्घाटन मनोहर लाल पंत श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री द्वारा किया गया।
जलविहार महोत्सव में संस्कृतिक कार्यक्रमों में क्षेत्रीय विधाओं की धूम रही है। महोत्सव के चौथे दिन राई नृत्य का आयोजन किया गया,जिसमें राजेंद्र एण्ड पार्टी आई नृतिकाओं ने बुंदेली गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। कलाकारों की प्रस्तुतियों को जमकर सराहा गया है।
कस्बा में 7 सितम्बर से सांस्कृतिक कार्यक्रम चले रहे है।राई नृत्य देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
कार्यक्रम आयोजक पार्षद चंद्रप्रकाश इटैलया,पार्षद रामकुमार बामौरया,रामकिशोर कुशवाहा ने अतिथियों का तिलक माला पहनाकर सम्मानित किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.