आवास दिलाने के नाम पर कोई रिश्वत मांगे तो तत्काल इसकी शिकायत करें डूडा कार्यालय झांसी
0Krishan Kumar Patelसितंबर 15, 2022
आवास दिलाने के नाम पर कोई रिश्वत मांगे तो तत्काल इसकी शिकायत करें डूडा कार्यालय झांसी
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
झांसी।। परियोजना अधिकारी ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पूर्णतः नि:शुल्क योजना है,किसी पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी तरह का शुल्क/रिश्वत देने की आवश्यकता नहीं है।आवास दिलाने के नाम पर यदि कोई अधिकारी,कर्मचारी या जनसामान्य व्यक्ति धनराशि/रिश्वत की मांग करता है तो उसे कोई रिश्वत न दें व उसके किसी प्रलोभन अथवा लालच में न आएं बल्कि इसकी सूचना तत्काल परियोजना अधिकारी (डूडा) झांसी के मोबाइल नंबर 8573002286 पर दें। पात्र लाभार्थियों को प्रथम किश्त का भुगतान सीधे लाभार्थियों के खाते में किया जा रहा है द्वितीय एवं तृतीय किश्त की धनराशि आने पर शीघ्र ही लाभार्थियों को सूचित किया जाएगा अधिक जानकारी हेतु डूडा कार्यालय झांसी में संपर्क करें।