मऊरानीपुर(झांसी )उत्तर प्रदेश की गौरवशाली वैभवशाली शिक्षण संस्था श्री लक्ष्मण दास दमेले इंटर कॉलेज जो नगर व छेत्र का पहला उच्च शिछा केंद्र है उसकी प्रबंधकारिणी समिति का निर्वाचन विद्यालय भवन में निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण वर्मा प्रधानाचार्या राजकीय हाईस्कूल रेवन झांसी की देख रेख में एवं अभिलाष पटैरिया प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कटेरा के विभागीय पर्यवेक्षण एवं श्री लक्ष्मण दास दमेले ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल दास दमेले के कुशल मार्ग दर्शन मैं आदर्श प्रशासन योजना के अनुसार निर्विरोध निर्विवाद सर्वसम्मति से जैसी संस्था की बेदाग छबी और संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अलग स्थान है उसी पारदर्शी एवं विधि सम्मत तरह से चुनाव संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष भास्कर अग्रवाल उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पुरवार मंत्री / प्रबंधक वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र कुमार दमेले उपमंत्री / उप प्रबंधक श्याम मनोहर स्वर्णकार कोषाध्यक्ष अनिल रावत बांदा सदस्य प्रो. मनोज गुप्ता झांसी सदस्य मनोज गुप्ता दीपू रानीपुर इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य अखिलेश सेठ प्रधानाचार्य मनमोहन गुप्ता शिक्षक पदाधिकारी सदस्य लिपिक कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश की गौरवशाली संस्था श्री लक्ष्मण दास दमेले इंटर कॉलेज समिति का निर्वाचन संपन्न हुआ*
0
सितंबर 29, 2022
Tags