गुरसराय। ग्राम पिपरा मवई डीलावली मौजे पर स्थित हनुमान जी एवं शनि मंदिर पर आयोजित सामूहिक विवाह चार जोड़ों ने फेरे लिये। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह पटेल पिपरा ने कहा कि कन्याओं के सामूहिक विवाह से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। उन्होंने सभी लोगों से दुर्व्यसनों को छोड़ने तथा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लोगों का आवाहन किया ।उन्होंने कहा नई पीढ़ी के निर्माण में मातृशक्ति सहयोग करें, वह बच्चों को संस्कारवान बनाएं तथा दुरव्यसनों से दूर रखें ।जब युवा पीढ़ी संस्कारित बनेगी तो अच्छे समाज की स्थापना होगी।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अंजना पटेल, स्वामी राघवानंद महाराज ,कथा व्यास दिव्यांशी ठाकुर, प्रहलाद पटेल डीलावली, मनोहर पटेल पिपरा, हरीश सोनी, पंचम सिंह, करन दादा ,श्याम सुंदर, अंकित पटेल ,सोनू पिपरा, नृपेंद्र सिंह, रणजीत यादव, राधेलाल, कैलाश विश्वकर्मा ,बालक दास ,जगत पटेल ,पंकज सिंह प्रधान मवई सहित कई क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।