header

*महंत से मारपीट कर मंदिर की चोरी*

   मऊरानीपुर(झांसी) हेड मुहर्रिर के अभाव में कोतवाली में इन दिनों फरियादियों के प्राथना पत्र वियर चेक बनकर रह गए है यदि जेब में दाम है तो सुनवाई होगी वर्ना चक्कर काटते रहो।पुलिस बी ट सिपाही हो या दरोगा या फिर साहब सभी पर आरोप है कि बिना लिए दिए कोई काम नहीं होगा यदि राजनेतिक प्रेशर हो तो जरूर सुनवाई हो जाती है।यह तमाशा देखने के लिए कोतवाली के आसपास घुमिये हर मामला यहीं अटक जाता है अगर फरियादियों को छोड़ दे तो अन्य महत्व पूर्ण लोगो की भी यही दशा है।यह सूत्र बताते है सही गलत जांच का विषय है लेकिन ऐसा एक मामला सामने आया है जिसमें मध्य रात्रि मंदिर से चोरी हो गई महंत कोतवाली के चक्कर काटकर खुद चकर घिन्नी बन गए।रामधाम स्कूल के सामने स्थित अति प्राचीन हनुमान मंदिर जो विरक्त के हनुमान मंदिर से विख्यात है यहां मध्य रात्री तीन चोरों ने मूर्ति के सोने के कुंडल उतार लिए साथ ही दान पेटिका में रखे 65 हजार रूपए चुरा लिए। मंदिर के महंत नागा बालक दास शिष्य मोहनदास ने कोतवाली में दिए प्राथना पत्र में बताया कि आज बीती रात वह शयन आरती कराकर मंदिर के पट बन्द कर सो गए रात करीब 2 बजे आहट होने पर तीन युवकों को मंदिर से चोरी करते देखा तो ललकारते हुए उनके पास पहुंचे तो तीनों युवक महंत पर हमलावर हो गए उनकी मारपीट कर सोने के कुंडल व 65 हजार रूपए चोरी कर भाग गए।महंत ने तीनों युवकों को पहचान लिया व नामजद प्राथना पत्र दिया लेकिन कार्यवाही के नाम पर पुलिस हिली तक नहीं।तीनों युवक पुरानी बैलाई मुहल्ले के बताए गए जो आदतन अपराधी किस्म के है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.