मऊरानीपुर(झांसी) सरकारी धन को केसे ठिकाने लगाया जाता है यह देखना हो तो खंड ब्लॉक की ग्राम पंचायत धमना पायक में चल रहे मनरेगा कार्य को देखा जा सकता है। यहां के लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गांव में बड़ी माता मंदिर के पास से मनरेगा के तहत बन रहे चक रोड को लेबर की जगह ट्रेक्टर से बनाया जा रहा है दिन दहाड़े बेखोफी से चल रहे इस कार्य मे कुछ ऐसे मनरेगा मजदूरों से काम कराया जा रहा है जो यहां के निवासी भी नहीं है सूत्रों की मानें तो मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले है कार्य करा रहे टी ए पर आरोप है कि पूरा कार्य नियम के विपरीत हो रहा है। इस मामले में एक जन प्रतिनिधि ने बताया कि पूरे कार्य में ए पी ओ मनरेगा की भूमिका संधिग्ध है।
*मनरेगा के कार्य में अनियमितता का आरोप*
0
जून 07, 2022
Tags