मऊरानीपुर(झांसी) भवन निर्माण का सामान खरीद रही युवती व उसकी बहन को जेल से जमानत पर चल रहे हत्यारोपी ने केस वापस न लेने पर जिंदा जला देने की धमकी दी व भाग गया।कोतवाली छेत्र की गांधी गंज निवासी हिना चतुर्वेदी पुत्री स्व उमेश चतुर्वेदी ने कोतवाली में दिए प्राथना पत्र देकर बताया कि वह आज दोपहर करीब 12 बजे सरकारी अस्पताल के सामने स्थित एक भवन निर्माण की लोहे की दुकान पर गाट्र खरीदने गई थी उसी समय गांधी गंज निवासी हत्या आरोपी जिस पर हिना के पिता व भाई को जिंदा जला कर हत्या कर देने का आरोप है व अभी जमानत पर जेल से बाहर है उसने केस वापस लेने की धमकी देते हुए कहा कि यदि केस वापस नहीं लिया तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को भी जिंदा जलाकर मार देंगे आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया इस मामले मै हिना चतुर्वेदी ने कार्यवाही की मांग की।
बहिनों को हत्या आरोपी ने दी जिंदा जला देने की धमकी*
0
जून 07, 2022
Tags