मऊरानीपुर(झांसी) साजुल पुत्री राहुल पटेरिया एडवोकेट निवासी ग्राम उल्दन ने हाई स्कूल परिछा मे 91 दश्वलम 16 अंक प्राप्त कर मऊरानीपुर तहसील मैं पहला स्थान प्राप्त किया व जिला झांसी में चौथा स्थान प्राप्त कर मऊ रानीपुर का नाम रोशन किया।साजुल ने इसका श्रेय अपने परिवार को देते हुए बताया कि वह उच्च अधिकारी बनना चाहती है यही उसका लच्छ है।
हाई स्कूल परिछा में साज़ुल ने मऊ रानीपुर का नाम रोशन किया*
0
जून 19, 2022
Tags