मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ग्राम इटाइल में विशाल किसान पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में प्रमुख रूप से बच्चों की शिक्षा पर चिंतन मंथन किया गया जिस पर किसानों ने अपनी अपनी बात रखी और बताया ग्राम इटायल की आबादी लगभग 6000 की है और यहां पर सिर्फ शिक्षा के नाम पर आठवीं तक स्कूल बना हुआ है यहां पर हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई के लिए लगभग 300 बच्चे और बच्चियां 15 किलोमीटर से लेकर 25 किलोमीटर की दूरी प्रतिदिन तय करके स्कूल जाते हैं गांव में हाई स्कूल इंटर तक का स्कूल ना होने से किसानों में भारी आक्रोश है आज पंचायत में किसानों ने मांग की कि सरकार सबसे पहले गांव में इंटर तक स्कूल बनवाएं जिससे बच्चे समय पर स्कूल पहुंचे पढ़ाई लिखाई करके अपने को सक्षम बना कर अपना भविष्य सुधारें दूसरी सबसे बड़ी समस्या 2021 में खरीफ फसल संपूर्ण रूप से नष्ट हुई थी जिसका मुआवजा व बीमा क्लेम आज तक किसानों को नहीं मिला सरकार तत्काल किसानों को खरीफ फसल का मुआवजा व बीमा क्लेम दें क्योंकि किसानों की अब खरीफ फसल की बुवाई का समय आ गया है किसानों को खाद बीज पानी की आवश्यकता होगी ऐसे में अगर मुआवजा मिल जाए तो किसानों को कुछ राहत मिल सकती है किसानों ने बताया यहां पर सेक्टरों पर दबंगों का कब्जा हो गया है साथ में स्कूल के खेल मैदान पर अतिक्रमण है सरकार तत्काल कब्जा मुक्त कराएं ग्राम इटायल के किसानों ने आज एक विकराल पीडा पंचायत में रखी जिसमें उन्होंने बताया कि साहब हम लोग इटाइल गांव के रहने वाले हैं और हमारी जमीन कोटरा मोजे में हैं जो तहसील गरौठा में पड्ती है और गरौठा व मऊरानीपुर तहसील के बीच में हम लोग बीच में फंस जाते हैं हमारी फसलों को नुकसान होता है तो हम को मुआवजा नहीं मिल पाता ऐसे लगभग 550 किसान हैं जिनकी जमीन बचेरा मौजे में कोटरा मोजे में महेवा मौजे में है मऊरानीपुर तहसील गरौठा तहसील टहरौली तहसील के मौजों में जमीन होने से हमें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता क्योंकि हम किसान इटाइल गांव के रहने वाले हैं जो मऊरानीपुर तहसील में पड़ता है सरकार शासन प्रशासन तत्काल हमारी समस्याओं का निराकरण कराएं जिससे हमको भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके । किसान हुकुम चंद्र ने बताया सरकारी सेक्टरों मैं कब्जा हो गया है मुआवजा मिल नहीं रहा है किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है जाएं तो कहां जाएं अब तो भगवान ही मालिक है । उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा जहां भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है वही इटाइल गांव में 6000 की आबादी होने के बावजूद भी गांव में आज तक सिर्फ आठवीं तक स्कूल है जो बहुत ही दुखद है सरकार को तत्काल ग्राम इटाइल में इंटर तक का स्कूल बनाकर बच्चों की शिक्षा में मदद करना चाहिए जिस से बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ सके। परिहार ने कहा सरकारी योजनाएं गांव तक नहीं पहुंच पा रही हैं 1 साल से किसान मुआवजा बीमा क्लेम के लिए तहसील कचहरी के चक्कर लगा रहा है किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है 15 दिन के अंदर किसानों की खरीफ फसल का मुआवजा नहीं दिया जाता तो किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी पंचायत में प्रमुख रूप से सुनील पाठक जागेश्वर मोहन कोरी हुकुमचंद बृजकिशोर सुरेश श्रीवास पंडित राकेश पस्तौर बृजभूषण राजपूत खचोरे संतोष कुमार कमलेश कुमार मलखान कोरी गजेंद्र सिंह मुखिया राधेश्याम राजपूत वीरेंद्र नापित सुरेंद्र सिंह राजपूत करण सिंह भागीरथ मुन्ना लाल कुशवाहा राजेश गुप्ता गजेंद्र सिंह यादव रामशरण नापित संतोष नापित मक्खन नापित मायाराम नापित रामकिशोर कोरी हरिशंकर गोविंद आर्य गया प्रसाद कोरी प्रीतम कुशवाहा भानु प्रताप साहू अखिलेश आर्य प्रभु दयाल आर्य किशन श्रीवास घोचेलाल कोरी मुन्ना लाल यादव बृजकिशोर राजपूत शेखर राज बड़ोनिया रामाधार निषाद हरीश चंद्र मिश्रा नन्दराम सिंह खंगार बिहारी सिंह तोमर सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे पंचायत का संचालन हरीश चंद्र मिश्रा ने किया किसान पंचायत की अध्यक्ष सुनील पाठक ने किया।
ग्रामीण समस्या को लेकर गरजे किसान नेता*
0
मई 17, 2022
Tags