header

पेयजल व बिधुत आपूर्ति करने में सरकार नाकाम - शिव नारायण परिहार*


मऊ रानीपुर/इस भीषण गर्मी में जहां एक ओर बिजली धोखा दे रही है वही दूसरी ओर पेयजल का भीषण संकट खड़ा हो गया है कन्जा बूंद बूंद पानी को तरस रहे है कन्जा के ग्रमीण. जनपद झांसी की तहसील मऊरानीपुर के गांव कंजा चितावत की पेयजल की भीषण  समस्या खड़ी हो गई है ग्राम कंजा जो 500 आबादी वाला गांव है यहां पर कई वर्षों से पेयजल का भीषण संकट है इस गांव के हैंडपंप चोक हो गए हैं कुएं सूख गए हैं गांव से 1 किलोमीटर दूर से किसान अपने खेतों से पाइप लाइन डालकर गांव में पानी लाते हैं एक सूखे हुए कुएं में पानी को इस्टोर करते हैं फिर उस पानी को पूरा गांव इस्तेमाल करता है आज उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस ने पेयजल बिजली की भीषण समस्या को लेकर गांव में किसान पंचायत की जिसमें किसानों महिलाओं की पीड़ा को सुनी गई जिसमें महिलाओं का दर्द सामने आया महिलाओं ने कहा साहब पूरा दिन पानी भरने में लग जाता है लेकिन इस समय बिजली ना आने से पानी की बड़ी दिक्कत हो गई है बिजली कब आएगी कुछ पता नहीं है क्या करें। किसानों ने कहा साहब 3-3 दिन से नहाते नहीं है पानी ना होने की वजह से इस गांव की पेयजल की समस्या को लेकर कई बार आला अधिकारियों से शिकायत की गई पर निस्तारण के नाम पर गांव में एक पानी की टंकी स्वीकृत की गई 1 वर्ष पहले पानी की टंकी बनाने का काम शुरू किया गया लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद आज तक पानी की टंकी का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका टंकी का निर्माण कार्य बीरबल की खिचड़ी के समान हो चला है इस गांव की कोई पहली बार पेयजल की समस्या नहीं है यहां लगभग 15 साल से पेयजल की भीषण समस्या है आज तक इस समस्या का निराकरण करने में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन निराकरण कराने में सफल नहीं हो सके चुनाव के समय नेता आते हैं बड़े-बड़े वादे करते हैं चुनाव जीत जाने के बाद यह गांव पानी के लिए संघर्ष लगातार करता रहता है पंचायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया गांव मैं पुराना तालाब बना था पुराने तालाब का सौंदर्यीकरण करने के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया जिसमें ना घाट बनाया गया ना कोई व्यवस्था है कई जानवर उस में फस कर दम तोड़ चुके हैं यह तालाब गांव के उपयोग में नहीं आ रहा है तालाब के किनारे घाट का निर्माण कराया जाए जिससे उसका लाभ किसानों को जानवरों को मिल सकें पानी की कमी से जानवर प्यासे मर रहे है, उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा भाजपा सरकार का हर खेत पानी हर घर नल योजना धड़ाम हो चुकी है, सरकार बिजली दे नहीं पा रही है ,पेयजल की व्यवस्था कर नहीं पा रही है, किसानों की बर्बाद फसलों का मुआवजा दे नहीं पा रही, बीमा क्लेम दे नहीं पा रही ,कमरतोड़ महंगाई से किसानों की हालत खराब हो गई है।आज गांव में पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया अगर विद्युत कटौती व पेयजल की समस्या दूर नहीं की जाती तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा विद्युत विभाग व जल निगम का घेराव किया जाएगा परिहार ने कहा सरकार की योजनाएं कागजों में चल रही है धरातल पर दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है पंचायत में प्रमुख रूप से करण सिंह पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह पहलवान पाल बृजलाल नरेंद्र सिंह घोष अमर सिंह अखिलेश लखन लाल अहिरवार लीलाबाई लजोरा हरिकिशन इंद्रपाल सिंह रघुवेंद्र अमित अखिलेश धीरज लखन मंटू नेपाल सिंह भूपेंद्र देवेंद्र बृजेंद्र भज्जू अरविंद सुरेश पाल राघवेंद्र मानवेंद्र मथुरा बाई रामकली गुड़िया रज्जू देवी उर्मिला देवी गीता देवी विनीता देवी कविता गंगूबाई मुन्नी देवी सुखवति रामकुवर पार्वती देवी काजल देवी प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निषाद शेखर राज बड़ोनिया हरिश्चंद्र मिश्रा नंदराम सिंह खंगार बिहारी सिंह तोमर रामाधार निषाद रामचरण बुढ़िया आदि सैकड़ों महिलाएं किसान उपस्थित रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.